गोवा के मुख्यमंत्री ने सपरिवार किए बाबा नीब करौरी के दर्शन, देश की खुशहाली की कामना

 


नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री सावंत ने पत्नी सुलक्षणा सावंत एवं बेटी पार्थिवी के साथ बाबा के दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा की शिला पर फूल-माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की एवं देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हनुमानजी का वार और बाबा नीब करौरी को हनुमानजी का अवतार माना जाता है। इस लिहाज से मुख्यमंत्री सावंत के परिवार सहित बाबा नीब करौरी के दर्शन करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया। मुख्यमंत्री सावंत ने इसे एक विशेष अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन कर उन्हें शांति मिली। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिले। विधायक सरिता आर्या, मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भ्ययू ने उनका फूल-माला से स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी