भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को शिक्षित करेगा गिरवरनाथ जन कल्याण ट्रस्ट
हरिद्वार, 10 मार्च (हि.स.)। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को शिक्षित करने का फैसला किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि घाटों पर भिक्षा मांगने वाले कई गरीब परिवार धन के अभाव में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनको भी भिक्षा मांगने के कार्य में लगा देते हैं जो दुखद है।
कमल खड़का ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट की ओर से ऐसे बच्चों का सर्वे कराकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का हक है। घाटों पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे भी पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ सकें। इसके लिए ट्रस्ट की और से पूरा प्रयास किया जाएगा।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सन्नी वर्मा एवं सचिव हरमीत वर्मा ने बताया की ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर गंगा घाटों की सफाई, गरीब कन्याओं की शादी में मदद, जरूरतमंदों का गर्म कपडे और सुबह शाम खाना चाय आदि का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा प्रति दिन नेत्रहीन लोगो को नि:शुल्क भोजन, दवा एवं जरुरत का सामान भी उपलब्ध करया जा रहा है। जरूरतमंद और निसहाय लोगों की मदद करना ईश्वर पूजा के समान है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात