सेंट मेरीज कॉन्वेंट के वार्षिक खेल दिवस पर छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
नैनीताल, 17 मई (हि.स.)। शिक्षा नगरी नैनीताल के श्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस पर शारीरिक कुशलता एवं दक्षता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में छात्राओं ने कक्षा एवं सदनवार अपनी शारीरिक दक्षता, आपसी तालमेल एवं अनुशासन का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्राओं के द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित प्रस्तुति, नन्हें बच्चों का पीटी डिस्प्ले, मार्च पास्ट एवं रस्सी खींच के साथ विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं पर दर्शकों ने काफी तालियां बजायीं।
इस मौके पर आईएससी एवं आईसीएलई बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य गण्यमान्यजन मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/दधिबल