माणा के माता मूर्ति मंदिर में कल हाेगा माता मूर्ति उत्सव का आयोजन
गोपेश्वर, 14 सितम्बर (हि.स.)। माणा के माता मूर्ति मंदिर में रविवार को माता मूर्ति उत्सव का आयोजन होगा, जिसके लिए शनिवार को भगवान श्री बदरीनाथ को माता मूर्ति आने का न्यौता देने के लिए माणा से श्री घंटाकर्ण जी महाराज श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गये है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह भाद्रपद वामन द्वादशी तिथि के दिन को भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी भगवान बदरीनाथ की माता मूर्ति देवी के कुशल क्षेम जानने को माणा स्थित माता मूर्ति मंदिर जायेंगे। इससे पहले शनिवार शाम को सीमांत गांव माणा से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी भगवान बदरीनाथ को मातमूर्ति आने का न्यौता देने श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गये हैं। शनिवार को ही प्रातः काल नारद कुंड के समीप देव ऋर्षि नारद की पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
उन्होंने बताया कि 15 सितंबर रविवार को प्रातः पूजा-अर्चना तथा बालभोग के बाद दस बजे श्री उद्धव जी पालकी में बैठकर समारोह पूर्वक माता मूर्ति मंदिर को प्रस्थान करेंगे। तथा शायं तीन बजे तक माता मूर्ति में ही विराजमान रहेंगे। इस दौरान प्रातः दस बजे दिन के बाद सायं तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा।
रविवार शायंकाल तीन बजे बाद पुनः मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खुल जायेगा तथा देर शाम बदरीनाथ मंदिर में श्री कुबेर जी का देवस्नान गाडू भी संपन्न होगा। माता मूर्ति पहुंचकर श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर में माता को भगवान बदरीविशाल की कुशल क्षेम बतायेंगे तथा माता मूर्ति मंदिर में अभिषेक पूजा-अर्चना संपन्न होगी एवं भगवान बदरीविशाल का दिन का भोग माता मूर्ति में ही लगाया जायेगा। सांय तीन बजे के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर में विराजमान हो जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल