पौखाल के छात्रों को आपदा प्रशिक्षण दिया
- आपदा से निपटने में प्रशिक्षण लेने वाले होंगे सक्षम
नई टिहरी, 17 नवंबर (हि.स.)। जनपद के भिलंगना ब्लॉक के जीआईसी पौखाल में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ सहित कुल 285 लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए आपदा से निपटने के गुर सिखाए। आपदा में सजग रहने की जानकारी देते हुए आपातकालीन नंबरों से अवगत कराया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि डीएम मयूर दीक्षित ने निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्र के विद्यालयों में आपदा प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से दिया जा रहा है। ताकि आपदा में लोग बेहतर बचाव कर सकें। इसी क्रम में जीआईसी पौखाल में आपदा प्रबंधन विभाग ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ सहित दर्जनों लोगों को आपदा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दीं गईं। इनमें आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गई। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। प्रभानी प्रधानाचार्य अनिल सकलानी ने स्टाफ व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए इसका उपयोग समय पर करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//दधिबल