गौरव ने गेट परीक्षा की उत्तीर्ण
Apr 2, 2025, 17:44 IST
नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र गौरव प्रसाद सती ने गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले वे यूसेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।
प्रो. ललित तिवारी व यूसेक देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र सिंह के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं। गौरव ने अपनी एमएससी गोपेश्वर महाविद्यालय से पूर्ण की है। उनकी सफलता पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कूटा की ओर से अध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, महासचिव डॉ. विजय कुमार व डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी