बिना फिटनेस कराए वाहन से हो रही थी गैस सिलेंडरों की आपूर्ति, वाहन सीज
नैनीताल, 16 नवंबर (हि.स.)। एक गैस कंपनी के सिलेंडरों की आपूर्ति बिना फिटनेस कराये वाहन से नैनीताल नगर में करायी जा रही थी। यातायात के प्रभारी निरीक्षक ने ऐसे वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नगर में संबंधित कंपनी के गैस सिलेंडरों की आपूर्ति के प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में यातायात जागरूकता और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इस आदेश के अनुपालन में नैनीताल के यातायात के प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार ने नैनीताल शहर में वाहन चेकिंग के दौरान एक घरेलू सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन को चालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज न रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सीज कर दिया गया। बताया गया है कि वाहन चालक द्वारा वर्ष 2018 में यानी 5 वर्ष पूर्व गाड़ी का फिटनेस समाप्त हो जाने के बाद से फिटनेस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। इसके बावजूद वह अपने वाहन में एलपीजी सिलेंडरों को सप्लाई किया जा रहा था। वाहन का नंबर यूके04सीए-7739 बताया गया है और वाहन पर एचपी गैस लिखा बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र