गैंगस्टर एक्ट के आरोपित को किया गिरफ्तार

 




हरिद्वार, 18 जनवरी(हि. स.)। थाना बुग्गावाला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में नामजद गैंग लीडर को गिरफ्तार किया।

गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जाविद पुत्र वाजिद निवासी गोकुलवाला, राकिब उर्फ राका पुत्र शहीद उर्फ डीगधन व नावेद पुत्र शबदर के विरुद्ध गिरोहबन्द अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोकुलवाला में दबिश देकर गैंग लीडर जाविद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रविन्द्र भण्डारी, होमगार्ड पवन शर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज