निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का किया उपचार
नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 अधिवक्ताओं और आम लोगों का उपचार किया गया।
जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार,प्रथम अपर जिला न्यायाधीश विक्रांत,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश और सिविल न्यायाधीश हर्ष यादव ने स्वास्थ्य की जांच कराकर शिविर का शुभारंभ किया। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं सहित लगभग 150 अधिवक्ताओं और आम लोगों ने पंजीकरण कराया और हृदय रोग,रक्तचाप, मधुमेह,आंखों और अन्य बीमारियों की जांच और परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में डॉ.योगेश नागेंद्र (हृदय रोग विशेषज्ञ),डॉ.मानसी सेठी अरोड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विजय चन्याल (जनरल फिजिशियन), और डॉ. आरती कश्यप (महिला रोग विशेषज्ञ) ने निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। इसके अतिरिक्त ईसीजी, रक्तचाप और मधुमेल की जांच के साथ-साथ फोल्डेबल लेंस लगाकर फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निःशुल्क किए गए।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी,सचिव संजय सुयाल,उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, संयुक्त सचिव मनीष कांडपाल,अधिवक्ता रितेश कुमार,उजाला सिग्नस सेंट्रल चिकित्सालय हल्द्वानी के अंकिता शर्मा, पंकज, योगेश सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी