पुलिस मुख्यालय पर तैनात चार कर्मचारी सेवानिवृत्त, डीजीपी ने भेंट किया प्रतीक चिह्न

 


देहरादून, 30 सितंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय पर तैनात निरीक्षक अजय सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक ऋषि वल्लभ कोठियाल, अपर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह एवं आरक्षी चालक दिनेश लाल के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के पुलिस विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना संपूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सकें। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एक-एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन-पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण