बोले पूर्व राज्यपाल कोश्यारी, केंद्रीय नेतृत्व कहेगा तो करेंगे लोस चुनाव में भाजपा के लिये प्रचार

 


नैनीताल, 05 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान पहुंचे और यहां महाराष्ट्र की नवी मुंबई के यूनाइटेड स्पोर्ट्स की लॉन टैनिस की बॉल से खेली जाने वाली दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया गया कि इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की 6 टीमें नैनीताल में लॉन टेनिस की बॉल से क्रिकेट मैच खेलेंगी।

इस अवसर पर कोश्यारी ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के बारे में कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व प्रदेश का रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की राज्य में खिलाड़ियों में एवं खिलाड़ियों के लिये अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कहेगा तो वह 2024 के लोक सभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय भाजपा विधायक सरिता आर्य के साथ बच्चों को गोद में लिये व उनसे लाड़ करते भी नजर आये।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज