पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से की भेंट

 


देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनने पर उन्हें बधाई दी। तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में बताया कि ​मुलाकात के दौरान राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर बातचीत हुई।

बतादें कि पिछले सप्ताह राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। एक के बाद एक राज्य के नेता और मंत्री प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय