वन विभाग ने खोला ऐराठा गांव का पैदल रास्ता
गोपेश्वर, 21 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव ऐराठा गांव जाने वाला देवसारी पुल से ऐराठा गांव तक का पैदल रास्ता वन विभाग ने सुधारीकरण कर आवाजाही के लिए खोल दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, वहीं एनपीसीसी ने भी देवसारी सड़क से आ रहा बारिश के पानी को रोकने के लिए जीरो बैंड का ट्रीटमेंट करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 18 सितम्बर को ऐराठा गांव की बीमार महिला रधुली देवी को चट्टान को क्षतिग्रस्त रास्तों से डंडी में बैठाकर किसी तरह से अस्पताल में पहुंचाने की खबर के बाद वन विभाग और प्रशासन हरकत में आया है। देवसारी पुल से ऐराठा गांव का पैदल रास्ता मोडा में एक महिने से अधिक समय में क्षतिग्रस्त था। ग्रामीणों को आवाजाही भारी दिक्कत भरा था। पूर्वी पिंडर रेंज देवाल ने शुक्रवार को मार्ग का सुधारीकरण कर आवाजाही के लिए खोल दिया है। रास्ता खुलने से ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हो गई है।
वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल हरीश थपलियाले ने कहा िक ऐराठा गांव जाने वाले वन विभाग का रास्ता मोडा में क्षतिग्रस्त था। इस मार्ग को सुधार कर खोल दिया है। पैदल मार्ग के खुलने के बाद ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हो गई है। पूरे मार्ग को सुधारने के लिए धन स्वीकृति के बाद बनाया जाएगा।
हरीश थपलियाल वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल
सहायक अभियंता एनटीपीसी देहरादून नरेंद्र तोकयाल ने बताया िक सरकोट देवसारी मोटर मार्ग का पानी नीचे ऐराठा पैदल सड़क में जा रहा है। देवसारी जीरो बैंड का ट्रीटमेंट किया जा रहा। बरसात के दौरान सड़क का पानी दूसरी ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल