पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होगा महोत्सव

 


नैनीताल, 23 अगस्त (हि.स.)। पहली बार 25 अगस्त को नयना देवी मंदिर के पास स्थित गोवर्धन हॉल और चाट पार्क में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ के द्वारा मशकबीन स्टूडियो के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में दही हांडी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे।

आयोजक संतोख बिष्ट ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत सुबह 11 बजे युवाओं द्वारा रक्तदान से की जाएगी। इसके बाद छोटे बाल गोपालों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और शहर के गोविंदा दलों के लिये दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस हेतु एक भव्य दही हांडी सजाई जाएगी। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की भागीदारी होगी। इसके अलावा कुमाऊं क्षेत्र के प्रचलित ब्लॉगर और कॉमेडियन पवन पहाड़ी भी इस महोत्सव में उपस्थिति होंगे। आयोजन में संस्था के सदस्य सागर सोनकर, दीपक पल्स, नीरज, शिवा बिष्ट, चेतन, गणेश मर्तोलिया, अर्जुन, लोकेश और अभिषेक सहित कई अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह