चंपावत के प्रसिद्ध घटोत्कच मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए मिले एक करोड़
चम्पावत, 02 मार्च (हि.स.)। जिले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृति एवं धर्मस्य विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में की गई घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन से दी है।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया कि जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, दो कक्षों का निर्माण कार्य एवं मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा कि क्रियान्वयन/ पूर्ति हेतु कार्यदाई संस्थान ग्रामीण निर्माण विभाग को 100.00 लाख (एक करोड़) की धनराशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। इसके साथी जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज