एचआरडीए : पांच अवैधानिक कॉलोनियां की गई ध्वस्त

 




हरिद्वार, 07 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रुड़की क्षेत्र के अन्तर्गत माधोपुर नया बाईपास पर सलीम खान द्वारा 10 से 11 बीघा भूमि क्षेत्रफल में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा चार अवैध कॉलोनियों पर भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है जिसमें परवेज आलम द्वारा माधोपुर नया बाईपास पर 15 से 16 बीघा भूमि पर, जावेद आदि द्वारा 10 से 12 बीघा एवं अन्य दूसरी भूमि पर 11 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रखते हुए एक्सा फार्मा के बगल में इकबालपुर रोड़ पर आरिफ महफूज द्वारा 10 से 12 बीघा भूमि पर करायी जा रही प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि अनाधिकृत विकास कार्यों को ध्वस्त करने से पूर्व अवैध निर्माणकर्ताओं को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया। निर्माण नही रोकने की दशा में समस्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए उसके उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/प्रभात