सरोवर नगरी में सर्दियों की पहली बारिश के बाद ही जले अलाव
नैनीताल, 04 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल की सर्दियों की पहली बारिश के साथ सर्दियों की शुरुआत हो गयी है। नगर में रात्रि में अनपेक्षित तौर पर हुई सर्दियों की पहली बारिश के बाद अलाव जलाए गए। हालांकि सोमवार की सुबह गुनगुनी व खुशगवार रही।
इस दौरान नैनी झील की परियां कही जाने वाली मछलियां और पूरी नगरी खिली-खिली व धुली-धुली सी और धूप का आनंद लेती नजर आयी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ नगर के नीले आसमान में बादल छाये रहे और सूर्य देव के साथ धूप-छांव का खेल खेलते हुए मौसम को सर्द कर गये।
ऐसे में नगर का अधिकतम तापमान इकाई के अंकों में आ गया। इसके बावजूद नगर की मॉल पर रंग-बिरंगे गर्म वस्त्रों में लिपटे सैलानी नजर आये, जबकि नगर वासी इस मौसम में पहली बार अलाव का सहारा लेते भी नजर आये। बहरहाल सैलानियों के लिये नैनीताल आने का यह बेहतरीन समय है। इस समय ना ही शहर में अधिक भीड़भाड़ है और न होटलों के कमरे या अन्य पर्यटन सुविधाएं मिलने की कोई समस्या ही है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह रविवार व सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बारिश बीती रात्रि बिना किसी संभावना के हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज