भूमियाधार के निकट व्यू प्वाइंट के नीचे जंगल में लगी आग

 


नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। गर्मियों के मौसम के आने के पूर्व ही पहाड़ों पर जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। बुधवार को भवाली रोड पर भूमियाधार के निकट व्यू प्वाइंट के नीचे के जंगल में आग लग गयी। इससे व्यू प्वाइंट की दुकानों पर घना धुआं छा गया। इस पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी।

सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे। हालांकि बाद में सड़क के पास तक पहुंचकर आग खुद बुझ गयी, लेकिन तब तक बड़े वन क्षेत्र को आग ने जला दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र