निर्वाचक नामालियों का अंतिम प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जाएगा: सुशील कुमार
देहरादून 19अक्टूबर,(हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव से पहले जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा पूर्व में बनाए गए निर्वाचक नामावलियों के नये परिसिमन के संदर्भ में वार्डवार मतदाताओं को चिह्नित कर नामावली को व्यस्थित करने का निर्णय लिया है, जो 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। इसी तरह फोटो स्टेट और सॉफ्टवेयर पर वार्ड वार मतदाताओं को व्यवस्थित करने का काम 21 अक्टूबर को होगा, जबकि 22 अक्टूबर को नामावलियों के आलेख का प्रकाशन किया जाएगा।
आयोग के अनुसार, नामवलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे की अवधि 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होगी, जबकि आपत्तियों का निस्तारण 30 अक्टूबर तक और पूरक सूचियों की तैयारी जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 31 अक्टूबर तक किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार का कहना है कि पुननिरीक्षण हेतु निर्वाचकों की संदर्भ तिथि एक जनवरी 2024 निर्धारित करते हुए नगर निगम देहरादून के वार्डों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुननिरीक्षण किया जाएगा। उन सभी व्यक्तियों को जो एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं विशेष पुननिरीक्षण के समय निर्वाचक नामावलियों में शामिल किया जाएगा।
संयुक्त सचिव राहुल कुमार गोयल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन में वयस्क मतदाताओं को जोड़ा जा सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र