पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


ऋषिकेश, 26 अगस्त‌ (हि.स. )। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय के छात्र श्री कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर के आए, फिर पूरे विद्यालय में श्री कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में कुल 46 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ था। वह 16 कलाओं से परिपूर्ण थे। श्री कृष्ण भगवान के जीवन से हमें प्रेम, भक्ति, योग, ज्ञान, वैराग्य तथा त्याग की शिक्षा मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह