2024 चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का फीड बैक बहुत अच्छा : मनीष खंडूडी

 




देहरादून, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष खंडूडी ने कहा कि 2024 चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का जो फीडबैक मिला है, वह बहुत अच्छा है।

कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष खंडूडी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि गत 18 नवंबर को पौड़ी में एक बैठक हुई है, जिसमें लोकसभा की दृष्टि से हमने पूरी जनपद को हमने कवर किया है। इसमें कार्यकर्ताओं में जितनी ऊर्जा दिखी वह इस बात का प्रतीक है कि कार्यकर्ताओं की तैयारी बहुत तेजी से चल रही है।

उन्होंने अंकिता भंडारी व अन्य प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि यह मुद्दे काफी चर्चित रहे हैं लेकिन सरकार ने इस पर महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन तथा बेरोजगारी पर अलग-अलग लोग अलग अलग तरह से विरोध कर रहे हैं। जनता में भाजपा के प्रतीक गुस्सा है। यह गुस्सा संगठन के माध्यम से हम भुनाएंगे। मैं पूर्व प्रत्याशी रहा हूं, इसलिए मैं इस पर विशेष ध्यान दे रहा हूं। टनल प्रकरण पर उन्होंने कहा कि 120 किलोमीटर रेल लाइन 80 किलोमीटर टनल में है। क्या हम लोग अपने बच्चों को उस पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कभी भी कोई भी घटना हो सकती है।

इस अवसर पर गरिमा दसौनी मेहरा और शिशुपाल बिष्ट, मनीष खंडूडी के साथ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज