पिटरिया क्षेत्र में गुलदार का भय

 


नैनीताल, 23 अगस्त (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल से सटे पिटरिया क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बताया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पिटरिया क्षेत्र में शाम ढलते ही गुलदार दिखाई दे रहा है और क्षेत्र के कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है। इस कारण क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र में मौके का मुआयना करने और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पिंजरा लगाकर गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।

इस संबंध में नगर पालिका के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजने और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम को मौके पर भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह