हरिद्वार में नकली देसी घी की फैक्ट्री पकड़ी गई, भारी मात्रा में नकली घी बरामद
हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में नकली देसी घी बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मार कर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि मधुसूदन और पारस ब्रांड के नाम से देसी घी बनाने वाली कंपनियां ने खाद्य सुरक्षा विभाग हरिद्वार को शिकायत की थी कि हरिद्वार में मधुसूधन ब्राण्ड एवं पारस ब्राण्ड के देशी घी के लेबल, ब्राण्ड और पैकेजिंग की नकल करके सस्ते दरों पर घटिया देशी घी के टीनों का विक्रय किया जा रहा है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम ने कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ एक डिस्ट्रीब्यूटर की घास मण्डी स्थित दुकान और आर्य नगर चौक स्थित गोदाम पर छापा मारा।
छापे से पहले ग्राहक बनकर उक्त डिस्ट्रीब्यूटर से मधुसूधन देशी घी के 15 किलो का पैक्ड टीन खरीदा गया, जिसका मिलान कम्पनी के असली टीन से करने पर वह नकली पाया गया। बाद में डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम से पारस देशी घी और मधुसूधन देशी घी पैक्ड टीन बरामद किये गये, जिन्हें कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा कॉपी राइट एक्ट के तहत सीज किया गया।
मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मधुसूधन ब्राण्ड और पारस ब्राण्ड के एक-एक टीन को खोलकर घी के दाे नमूनें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रूद्रपुर भेजे गये हैं। कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है।
टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार महिमानन्द जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला