सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में लाेगाें ने दर्ज समस्याएं
चंपावत, 6 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चंपावत जिले में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए सक्रिय है।
इसी कड़ी में, ग्राम सभा चंदनी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और मांगें विस्तार से अधिकारियों के सामने रखीं। इसी तरह, ग्राम पंचायत कुकड़ोनी में एएमए जिला पंचायत कलमेश बिष्ट ने, ग्राम मंगोली में जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने और ग्राम काकड़ी में दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंधक जी.एस. राणा ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।
इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, विद्यालय भवन सुधार, तारबाड़ निर्माण, पानी की टंकी निर्माण, नौले का सौंदर्यीकरण, पेयजल लाइन भूमिगत करने और सड़क डामरीकरण जैसी महत्वपूर्ण शिकायतें और सुझाव दिए। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागों को इन समस्याओं पर तत्काल, प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार जनता के द्वार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी दहलीज पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए 'मेरी योजना' नामक पुस्तक भी वितरित की गई। इस पुस्तक में सभी विभागों की योजनाओं, पात्रता मानदंड और उपलब्ध लाभों का विस्तृत विवरण है, जिससे ग्रामीण आसानी से योजनाओं को समझकर उनका लाभ उठा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी