‘भारत को जानो’ विषय पर आयोजित हुई परीक्षा

 


नैनीताल, 09 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में शुक्रवार को ताकुला स्थित महर्षि विद्या मंदिर में ‘भारत को जानो’ विषय पर एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता कुमाऊं डीसीएस खेतवाल के नेतृत्व में आयाेजित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पांडे ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी दी और शुभकामनाएँ दीं। उन्हाेंने भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। परीक्षा के प्रभारी हरीश बिष्ट ने बताया कि परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान