राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने हर की पैडी कॉरिडोर और पॉड टैक्सी योजना का किया स्वागत

 


हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने एक बैठक कर हरिद्वार में पॉड टैक्सी और हर की पैडी कॉरिडोर का स्वागत करते हुए प्रशासन से मांग की कि दोनों योजनाओं का पूरा खाका जारी कर पॉड टैक्सी रूट गंगा किनारे बनाया जाना चाहिए।

इस मौके पर तहसील रोड व्यापार मण्डल का गठन किया गया ,जिसमें अध्यक्ष लखन सिंह महामंत्री रामपाल सैनी कोषाध्यक्ष अनिल प्रजापति उपाध्याय जुगल किशोर अरोरा प्रवक्ता रमेश कुमार दुबे व सचिव इकराम सलमानी, फरहान व सतीश कुमार के साथ जिला महामंत्री पद पर भारत तलुजा व जिला उपाध्यक्ष विशाल माथुर व संजय सिन्हा को नामित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी व कॉरिडोर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का हरिद्वार को दिया हुआ एक बड़ा तोहफ़ा है और इसको जल्दी से धरातल पर लाया जाना चाहिए। परंतु प्रशासन को ये ध्यान रखना चाहिए कि इससे व्यापारी के हित प्रभावित ना हो और पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे किनारे ही होना चाहिए।।

बैठक में प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय, जिला अध्यक्ष विनीत धीमान, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, पुष्पेन्द्र गुप्ता, अरविंद कुमार, विजय धीमान,संजीव कुमार व विपिन राणा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज