हर बीएचईएल कर्मी निभा रहा कुशल शिल्पी की भूमिका, उत्पाद और उत्पादन में आएगा निखार
हरिद्वार, 17 सितंबर (हि. स.)। अभियांत्रिकी, उद्योग तथा हस्तशिल्प के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार काे बीएचईएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीएचईएल हरिद्वार की दोनों इकाइयों हीप तथा सीएफएफपी स्थित वर्कशॉप एवं कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजन किया गया।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें संदेश देता है कि पूर्ण समर्पण के साथ किया गया कार्य ईश्वर की उपासना के समान होता है। आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से हम अपनी शिल्पकला यानी उत्पाद व उत्पादन को और निखार सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि हर बीएचईएल कर्मी संस्थान के लिए कुशल शिल्पी की भूमिका निभा रहा है। इस दाैरान बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला