वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्री पंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती दुर्गा पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित हो गए। इसके पूर्व नगर परिक्रमा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मंदिर की स्थापना से नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है। सकारात्मक उर्जा से मनुष्य की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को मनकामेश्वर गिरी का आभारी होना चाहिए।
वहीं मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मनकामेश्वर गिरी ने उपस्थित लोगों कि आभार जताते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज एवं मां भगवती की कृपा से अनुष्ठान संपन्न हुआ है।
जगजीतपुर के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी में श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा मंदिर स्थापना दिवस का आयोजन बुधवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन आवाहित मुर्तियों की पूजा अर्चना के उपरांत नगर परिक्रमा में महिलाएं कलश उठाकर शामिल हुई।
इस मौके पर आचार्य उद्धव मिश्रा, पं धनंजय झा एवं फूल ठाकुर ने पंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती स्थापना विधि एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पंचमुखी हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा, सचिन ठाकुर, संजीव राणा, सुरेन्द्र शर्मा व अन्य भक्तगण शामिल रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला