अंग्रेजी विभाग ने किया महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शाकुंतलम का नाट्य मंचन
नैनीताल, 07 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नाकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शाकुंतलम का डॉ.दीपिका पंत के दिशा-निर्देशन में नाट्य प्रस्तुतिकरण किया। नाटक में दुष्यंत, शकुंतला व राजा भारत के मुख्य पात्रों के माध्यम से प्रकृति, श्रृंगार और नारीवादी विषयों को भव्यता से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि नाट्य एवं रंगकर्मी-कलाकार मिथिलेश पांडे ने एएन सिंह सभागार में प्रो.एलएम जोशी, प्रो.संजय पंत व प्रो.ललित तिवारी के साथ कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन से शुभारंभ करते हुये अंग्रेजी विभाग के छात्रों के इस प्रयास की प्रशंसा की और आगे भी इस पहल को जारी रखने की बात कही।
नाटक में प्रमोद बिनवाल ने राजा दुष्यंत, सत्यांशा सती ने शकुंतला, धनंजय पाठक ने सूत्रधार, दीपक बिनवाल ने विदूषक, आर्यन भैसोड़ा ने कण्व ऋषि, निकिता तिवारी ने गौतमी एवं युवराज सिंह ने भारत के चरित्र निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.पद्म बिष्ट, प्रो. निर्मला ढेला, प्रो.कल्पना अग्रहरी, प्रो.चंद्रकला रावत, प्रो.संजय घिल्डियाल, डॉ.मनीषा त्रिपाठी, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.अनिता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज