खाली मैदान बना पार्क, नैनी झील की सुरक्षा काे खतरा
नैनीताल, 23 अगस्त (हि.स.)। आजाद मंच ने नगर के प्रसिद्ध टिफिन टॉप स्थित डोरोथी सीट के टूटने के पश्चात् मल्लीताल स्थित कैपिटॉल सिनेमा के सामने बने पार्क से नैनी झील पर दबाव बनने का दावा किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर पार्क को हटाकर पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग काे लेकर ज्ञापन सौंपा है।
आजाद मंच के संस्थापक मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’ का कहना है कि कुछ वर्ष पहले कैपिटॉल सिनेमा के सामने बजरी वाला खाली मैदान हुआ करता था, जो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए नैनी झील के दृश्य का आनंद लेने का एक लोकप्रिय स्थल था। जब से वहां पार्क का निर्माण हुआ है, तब से न केवल घूमने की जगह कम हो गई है बल्कि झील की रिटेनिंग वॉल पर भी अनावश्यक दबाव बढ़ गया है। परिणामस्वरूप झील की दीवार कई बार टूट चुकी है और भविष्य में बैंड स्टैंड को भी खतरा हो सकता है, इसलिए यहां पहले की तरह बजरी वाला खाली मैदान बनाया जाना चाहिए। इससे न केवल नैनी झील की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी एक खुला स्थान मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण