विकसित भारत के लिए मोदी को सशक्त करें : मुख्यमंत्री

 


-सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के मंत्र के साथ हो रहा काम

नई टिहरी, 03 अप्रैल (हि.स.)। टिहरी लोकसभा की भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार में घनसाली पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर है। उन्होंने सभी लोगों से 19 अप्रैल सुबह जलपान से पहले भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बुधवार को घनसाली पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में जनसभा में कहा है कि इस बार केंद्र में मोदी सरकार हैट्रिक मारने जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान कर देश के प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंडी राम भक्त के साथ साथ देश भक्त भी हैं।

क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि देश एवं प्रदेश में हमारी भाजपा सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है। जिससे विपक्षी बौखलाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार मोदी सरकार कार्य कर रही है, साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को आश्वस्त किया है कि घनसाली विधानसभा की जनता टिहरी लोकसभा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में 90 प्रतिशत मतदान करेगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता अतर सिंह तोमर, जिपंअ सोना सजवाण, आनंद बिष्ट, प्रशांत जोशी, दिनेश गुसाईं, मालचंद बिष्ट, कविता तिवाड़ी, रामकुमार कठैत, जयवी मियां, ममता नौटियाल, अनिता श्रीयाल, मीना नेगी, आरती रतूड़ी, चंद्रमोहन बिष्ट, कुशाल रावत, अनिल चौहान प्रशांत जोशी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज