कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 








ऋषिकेश, 29 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान रावत ने कहा कि मैंने इस क्षेत्र के लिए काफी विकास कार्य किए हैं, जिसे देखते हुए ऋषिकेश की जनता वीरेंद्र रावत को भारी बहुमत से लोकसभा में भेजेगी।

इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पार का नारा देश की जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या वह देश का लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट पर उनके पिता हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र