उत्तराखंड : खनन निदेशक को बर्खास्त करे चुनाव आयोग, 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

 


- खनन माफियाओं को टेंडर व अनैतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए धन वसूली का आरोप

- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष कुंवर प्रताप ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर खनन निदेशक एसएल पैट्रिक को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत की।

केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि यह घटना अधिकारियों और माफियाओं का गठजोड़ है। चुनावी माहौल में टेंडर-निविदा पर वार्ता करना ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि आचार संहिता में भी खनन निदेशक खनन माफियाओं को टेंडर व उनकी अनैतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए धन वसूली कर रहे हैं। ऐसे में खनन निदेशक को तत्काल निलंबित करते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात