होम वोटिंग के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह, अब तक पड़े 1858 वोट
देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के जरिए जारी निर्देशों के अनुसार, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष योग्यता के आधार पर घर से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। इसे लेकर उनमें उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के महत्व को समझते हुए उन्होंने अपने उत्साह का प्रदर्शन किया और घर से ही मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से अब तक 1858 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया।
13 अप्रैल को दोबारा मिलेगा मौका-
जो मतदाता अपने घर पर नहीं हैं, जिसके कारण उन्होंने मतदान नहीं किया है। इन मतदाताओं के लिए मतदान दल दोबारा 13 अप्रैल को जाकर मतदान करवाएगा।
मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ करवा रहे मतदान-
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि विशेष मतदान दल उन मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान करवा रहे हैं। लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग की प्रक्रिया 13 अप्रैल तक चलेगी। चकराता में 125, विकासनगर में 181, सहसपुर में 177, रायपुर में 163, राजपुर रोड में 242, देहरादून कैन्ट में 208, मसूरी में 188, धर्मपुर में 219, डोईवाला में 163, ऋषिकेश में 192 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकासनगर ने बताया कि विधानसभा विकासनगर क्षेत्र के जो मतदाता मतदान नही कर पाएं हैं, उनके लिए 13 अप्रैल को पुनः टीम घर-घर जाकर मतदान कराएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज