सड़क के लिए फिर आंदोलित हुए डुमक के ग्रामीण, क्रमिक धरना शुरू

 


जोशीमठ, 01 अगस्त (हि.स.)। जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव डुमक के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक फिर आंदोलन शरू किया है। गुरुवार से ग्रामीणों ने विकास संघर्ष समिति डुमक के आह्वान सड़क की मांग को लेकर डुमक ग्राम पंचायत के पंचायत घर प्रांगण में क्रमिक धरना शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे संघर्ष एवं लगातार पत्राचार के बाद वर्ष 2007-08 में सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोट नाम से सड़क स्वीकृत हुई, जो आज तक नहीं बन सकी। गत जनवरी महीने में डुमक के ग्रामीणों ने कड़ाके की ठण्ड व बर्फबारी के बीच धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन व मशाल जुलूस कार्यक्रम किए। तब सरकार ने सभी विवादों को समाप्त करते हुए पूर्व स्वीकृत सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। उस दौरान सम्बंधित कार्यदायी विभाग के मुख्य अभियंता ने दो बार मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण बेहद निराश व परेशान हैं।

पहले दिन धरने पर बैठने वालों में विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह सनवाल, गोविन्द सिंह सनवाल, मनोज सिंह, बचन सिंह, रमेश सिंह, किसन सिंह, इन्द्र सिंह, दिनेश, योगम्बर, यशवंत व दिगम्बर सिंह आदि प्रमुख थे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह