लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट
Mar 22, 2024, 17:56 IST
चम्पावत, 22 मार्च(हि.स.)। लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में वाहनों की प्रभावी जांच करने व वीडियो निगरानी टीम सक्रिय रहकर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर कोई भी आमजन आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। इसके माध्यम से यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होती। निर्वाचन कार्य की ड्यूटी में सभी लोग पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /जितेन्द्र