उत्तराखंड : भीषण गर्मी के कारण कम निकले वोटर, पिछली बार से तीन प्रतिशत घटा मतदान
-मुख्य चुनाव आयुक्त बोले, चुनाव में नहीं शामिल हुए 21 गांव, किया बहिष्कार
-2019 के लोकसभा चुनाव में पड़े थे 61 प्रतिशत मत, इस बार 58 प्रतिशत
देहरादून, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। 57.25 फीसदी ही मतदान हुआ है।इसका कारण चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी के कारण मतदाताओं के घर से बाहर न निकलना बताया है।
उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि इस बार लगभग 2019 के मुकाबले तीन फीसदी मतदान कम हुआ है, जिसका कारण इस बार चुनाव के दिन गर्मी ज्यादा थी इसलिए मतदाता कम ही घर से बाहर निकलें। साथ ही चुनाव से महीने पहले ही करीब 130 गांव में चुनाव का बहिष्कार भी लोगों ने किया। चुनाव आयोग ने उन गांव के लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद 21 गांव ऐसे हैं जो चुनाव में शामिल नहीं हुए। इस कारण मतदान प्रतिशत में कमी आई। जबकि पिछली बार 40 गांव के वोट नहीं पड़े थे, लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज