उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : पुलिस उपाधीक्षक (दूरसंचार) परीक्षा 18 दिसंबर को

 


हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) पद के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2024, 18 दिसंबर को आयोजित होगी। उक्त परीक्षा 18 दिसंबर को हरिद्वार नगर के परीक्षा केन्द्रः, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में संपन्न होगी। भर्तीपुलिस उपाधीक्षक के रिक्तचार पदों पर होगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से योग्य अभ्यर्थी तीन दिसंबर से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वाराअभ्यर्थियों को डाक व अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला