विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया बृहद नशा मुक्ति अभियान

 








चंपावत, 08 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्ति जागरूकता पखवाड़ा के तहत प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज कहकशा खान की अध्यक्षता में एक बृहद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला जज ने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी और नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत ने ‘नशा एक अभिशाप’ विषय पर विवेकानन्द विद्या मन्दिर इन्टर कालेज में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज ने न्यायालय परिसर से शुरू होने वाली जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जिला न्यायालय परिसर से बाजार क्षेत्र होते हुए बस स्टेशन चम्पावत तक निकाली गई तथा मौके पर ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित आम जनमानस को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला, सिविल जज हेमन्त सिंह राणा, जहांआरा अंसारी, एसडीएम, सीओ, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अधिवक्ता, कर्मचारी, पराविधिक कार्यकर्ता स्वयंसेवक संस्था, प्रशासन के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज