डीएसबी की डॉ. प्रियंका का राजनीति विज्ञान में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन
नैनीताल, 19 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से घोषित राजनीति विज्ञान का परिणामों में डीएसबी परिसर की छात्रा डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने सफलता प्राप्त की है। डॉ. प्रियंका का राजनीति विज्ञान में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है।
डॉ. प्रियंका ने प्रो. नीता बोरा शर्मा के निर्देशन में ‘उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं’ विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। इससे पूर्व उन्होंने 2017 में यूसेट, 2018 में नेट तथा 2022 में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शोध निर्देशक प्रो. नीता बोरा शर्मा तथा माता-पिता को दिया है। परिसर के डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी