नशा तस्कर तौफिक गिरफ्तार
Feb 7, 2024, 14:12 IST
देहरादून, 07 फरवरी (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पटेल नगर के स्मार्ट एनक्लेव से तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भरता पुत्र अनवर निवासी मेहूवाला के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपित यह स्मैक बिहारीगढ़ से लाया था, जिसको वह अपने ड्रग पैडलरों के माध्यम से पटेल के स्कूलों के आसपास बेचता था। पुलिस को आरोपित के कब्जे से स्मैक के साथ-साथ 9600 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपित पर एनडीपीएस और गैंगस्टर के आठ मुकदमे लंबित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज