नशा तस्कर दबोचा, 8.5 किलो गांजा बरामद

 


हरिद्वार,16 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही सख्त चेकिंग के दौरान मंगलौर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपित के पास से साढ़े आठ किलो गांजा बरामद हुआ है।

उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर ने बताया की मंगलौर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आरोपित को पुलिस ने 8.5 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दबोचा। पकड़े गए नशा तस्कर लोहड़ी पुत्र मनोज कुमार निवासी खेड़ाजट, कोतवाली मंगलोर हरिद्वार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज