10 पेटी शराब के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

 




हरिद्वार, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर रोक लगाने के अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर बिल्केश्वर रोड़ बाईपास पर इंडियन रबर फैक्ट्री के पास से नाले की पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपित विकास कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम शादीपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी के कब्जे से देशी शराब की 7 व अंग्रेजी शराब की तीन पेटी बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज