नशा और कूड़ा मुक्त मैराथन में 350 से अधिक युवाओं ने लिया भाग

 




नैनीताल, 23 सितंबर (हि.स.)। नैनी महिला जागृति संस्था की ओर से डीएसए नैनीताल में आज नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ साप्ताहिक आयोजन का समापन भी हो गया।

आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि मैराथन में 350 से अधिक युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला और मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। महिला श्रेणी में बीना बसेड़ा, मीनाक्षी फर्तियाल बबीता बिष्ट, कनिष्ठ बालक वर्ग में राघवेंद्र बिष्ट, कृष्णा बिष्ट व गोकुल बगड़वाल, वरिष्ठ पुरुष वर्ग में अमन बिष्ट, नितिन कुमार व आशीष ज्याला प्रथम तीन स्थानों पर रहे। संचालन नीरज बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर करन रौतेला, विमल सिंह, अर्जुन देव, दीवान रौतेला, हेमंत बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, सागर बिष्ट, माणिक साह, मोहित पालीवाल, प्रमोद रौतेला, भास्कर जोशी और गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी