पेयजल समस्या आपदा के समान, त्वरित समाधान को हेल्पलाइन नंबर जारी

 


देहरादून, 23 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते गर्मी के दृष्टिगत पेयजल समस्या को आपदा के रूप में देखते हुए त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के स्तर पर पेयजल शिकायत निवारण कक्ष प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने पेयजल एवं लीकेज समस्या का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जल्द समाधान कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर देहरादून जनपद में पेयजल समस्या को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में पेयजल शिकायत निवारण कक्ष स्थापित कर दिए गए हैं। पेयजल समस्या के निवारण के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। पेयजल समस्या के समाधान के लिए नागरिक 9456375256 पर प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक कॉल कर अवगत करा सकेंगे और त्वरित समाधान कर पेयजल समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज