पुलिस डिजिटल वालंटियर अवार्ड से डा तनु को नवाजा
नई टिहरी, 17 अगस्त (हि.स.)। मीडिया, सोशल मीडिया और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ फैलने वाली भ्रामक खबरों का खंडन करने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में बतौर सोशियोलाजी की हेड आफ डिपार्टमेंट कार्यरत डा तनु मित्तल को पौड़ी पुलिस ने डिजिटल वालंटियर अवार्ड प्रदान किया है।
पौड़ी के जिला मुख्यालय में बीते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, डीएम पौड़ी आशीष चौहान, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर डा तनु मित्तल को सम्मानित किया। डा तनु मित्तल उत्तराखंड पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप और नशा मुक्ति पर कार्य कर रही हैं। डा तनु उत्तराखंड पुलिस की ऐच्छिक ब्यूरो समिति की भी सदस्य हैं। जिसमें उन्होंने समय-समय पर कई महिला काउंसलिंग में प्रतिभाग किया है।
उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डा तनु मित्तल समय-समय पर अपना योगदान देती रहती हैं।
पौड़ी गढ़वाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सम्मान के लिए डा तनु मित्तल, प्रो पुष्पा नेगी, युवराज, जिशान, राहुल बुटोला, ऐश्वर्या चमोली, प्रो मणिकांत शाह, डा सोबन सिंह कोहली, डा राजकुमार आदि ने शुभकामनायें दी हैं। डा तनु यूट्यूब की मदद से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / राजेश कुमार