कुमाऊँ विवि की डॉ.प्रशस्ति का दिल्ली विवि में चयन

 


नैनीताल, 24 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग की डॉ.प्रशस्ति जोशी का दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। डॉ.प्रशस्ति डॉ.हरिप्रिया पाठक के निर्देशन में ‘रिप्रेजेंटेटिव डायलॉग्स इन द महाभारत’ पर अपना शोध पूर्ण करने के उपरांत डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग में सेवाए दे रही है।

डॉ.प्रशस्ति ने सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल से स्कूलिंग की तथा बाद में वनस्थली विद्यापीठ से स्नातक व परास्नातक किया है। उनकी उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो.संजय पंत, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रो.हरीश बिष्ट, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विजय कुमार, कूटा की प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.सीमा चौहान व डॉ.दीपिका पंत तथा अंग्रेजी विभाग के प्रो.एलएम जोशी, डॉ.शिवांगी, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.दीपावली जोशी, डॉ.शाहिद आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज