उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर नरेश चौधरी सम्मानित
हरिद्वार, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह में जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किया।
जनपद हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि, जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड आयुर्वेदा विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर हरिद्वार में कार्यरत विभागाध्यक्ष शरीर रचना एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को कार्य के प्रति समर्पण व उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने विशेष रूप से बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि सम्मान मिलने से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। साथ ही साथ जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात