कुमाऊं विवि के डॉ. मनोज पांडे को दिल्ली विवि में चयन होने पर मिल रही बधाइयां

 




नैनीताल, 03 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ.मनोज पांडे का देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है।

इस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीएस रावत, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी, कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा विभाग के डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार, डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, घनश्याम पालीवाल, राधा देवी तथा बिशन चंद्र आदि प्राध्यापकों, शोध विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज