डॉ. हरीश चंद्रा विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डिपार्टर्मेंट आफ बॉटनी एंड माइक्रोबायोलॉजी में सहायक प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्रा को शामिल किया गया है।
डॉ हरीश चंद्रा गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वर्ष 2018 से कार्यरत हैं। इससे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे चुके डॉ हरीश चंद्रा को 2023- 24 में उच्च स्तरीय शोध के कारण 2% साइंटिस्ट की सूची में शामिल किया गया है। इनका शोध क्षेत्र नैनोटेक्नोलॉजी के द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में मेडिसिनल पौधों के द्वारा जटिल से जटिल रोगों का इलाज ढूंढना है।
डॉ हरीश चंद्रा के निर्देशन में अब तक 4 छात्र -छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है, जब कि 4 विद्यार्थी शोधरत हैं। इनके अब तक 100 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। 03 पुस्तकों के प्रकाशन के साथ इन्हें 2 पेटेंट भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ हरीश चंद्रा को गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति सहित समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला